लखनऊ:: इस्कॉन मन्दिर द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब l - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 20, 2023

लखनऊ:: इस्कॉन मन्दिर द्वारा आयोजित श्री जगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव में उमड़ा जनसैलाब l


लखनऊ (मानवी मीडिया)अपरिमेय श्याम प्रभु , मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के दिशा निर्देशन में आयोजित श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य स्वरुप देखकर इस्कॉन भक्त वृंद एवं लखनऊ वासी भाव विभोर होकर  "मुकुंदा रॉक बैंड" की प्रस्तुतियों पर नाचते एवं हरिनाम संकीर्तन करते हुए सम्पूर्ण यात्रा मार्ग मे आनंद की रस वर्षा मे भीगते रहे*

*मुख्य बिंदु:-

*1- परम पूज्य भक्ति प्रचार परिव्राजक स्वामी  महाराज द्वारा हरिनाम संकीर्तन एवं जगन्नाथ  की कथा दोपहर 02:00 से 04:00 बजे के मध्य हुयी, जिसमे उन्होंने भगवान जगन्नाथ जी की कथा सुनाई तथा भक्तों को बताया की जगन्नाथ  की रथयात्रा देखने एवं रथ को खींचने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो जाता है*

*2- मुख्य,  अपरिमेय श्याम प्रभु ,  अचिंत्यरुपिणी माता एवं संरक्षक मण्डल द्वारा महा आरती के पश्चात रथयात्रा का शुभारम्भ अपरान्ह 04:00 बजे हुआ जो सहारागंज माल पर सायं 08:00 बजे विश्राम लेगी*

यात्रा का रूट:

*रविंद्रालय, चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर दाहिने कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) से बांये नावेल्टी सिनेमा होते हुए सहारागंज माल पर विश्राम लिया*

*मुख्य आकर्षण

*1-  अचिंत्य रुपिणी माता जी के दिशा निर्देशन मे मुकुंदा रॉक बैंड की प्रस्तुति*

*2- हाथी, ऊँट, घोड़ा एवं विशेष साज-सज्जा से बनाये गए रथो पर भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा महारानी, बलदेव महाराज एवं राम दरबार से यात्रा का भव्य एवं दिव्य स्वरुप*

*3- सम्पूर्ण रथ यात्रा मार्ग में भगवान एवं भक्तों पर पुष्प वर्षा*

*4- सभी भक्तो का स्वागत गोपी चन्दन लगाकर, गुलाबजल एवं इत्र छिड़क कर किया गया*

*5- सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर IYF (इस्कॉन यूथ फोरम) द्वारा झाड़ू लगाने हुए यत्र मार्ग को स्वच्छ बनाये रखा गया*

*6- रंगोंलियों के माध्यम से सम्पूर्ण रथयात्रा मार्ग की सजावट की गयी*

*7- सांस्कृतिक कार्यक्रम (IGF) इस्कॉन गर्ल्स फोरम की नृत्य प्रस्तुति*

*8- भगवान के विभिन्न स्वरुप मे भक्तों द्वारा दर्शन जैसे नारद मुनि, हनुमान जी आदि*

*9- छप्पन भोग के अंतर्गत 211 प्रकार का भोग श्री जगन्नाथ जी को अर्पित किया गया*

*10- रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भगवान की आरती एवं जलपान वितरण किया गया*

*11- श्री जगन्नाथपुरी, मन्दिर, उड़ीसा से आये  पंण्डो द्वारा तैयार किया गया स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भंडारा*

*भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव को पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक संचालित करने मे संरक्षक मण्डल के निम्न सदस्यों का विशेष सहयोग एवं आर्थिक सहायता प्राप्त हुयी, जिनके नाम निम्नवत है:-*

*1-  भोक्ता राम प्रभु जी, उपाध्यक्ष

*2-  मधुस्मिता प्रभु , उपाध्यक्ष*

*3- दीनदयाल प्रभु

*4-  आनंद स्वरुप अग्रवाल , अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति*

*5-  लाल बहादुर , वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी*

*6-  अमित अग्रवाल प्रभु  को वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी*

*7-  रवि मालिक प्रभु  को मन्दिर अध्यक्ष  अपरिमेय श्याम प्रभु द्वारा विशेष आभार प्रकट  करते हुआ शुभकामनाएं दीं गयी की वह इसी प्रकार भगवान की सेवा करते रहें, जिनके विशेष आर्थिक सहयोग से श्री जगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ*


*

  

*

Post Top Ad