INS विक्रमादित्य-विक्रांत से 35 लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान, कांपा समुद्री क्षेत्र - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 10, 2023

INS विक्रमादित्य-विक्रांत से 35 लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान, कांपा समुद्री क्षेत्र


(मानवी मीडियाहिंद महासागर में चीन से बढ़ती चुनौतियों के बीच भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक बड़े मिशन को अंजाम दिया. इस मिशन के तहत दो विमान वाहक, कई युद्धपोत, पनडुब्बियों और 35 से ज्यादा अग्रिम पंक्ति के विमानों ने हिस्सा लिया. नौसेना के अधिकारियों ने शनिवार (10 जून) को कहा कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत इस अभ्यास के केंद्रबिंदु थे.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'अभ्यास हिंद महासागर और उससे आगे समुद्री सुरक्षा और शक्ति-प्रक्षेपण को बढ़ाने की भारतीय नौसेना की कोशिशों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.' अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास हाल ही में आयोजित किया गया.

विमानों की गर्जना से गूंजा आसमान

नौसेना के अधिकारियों ने कहा, ''विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और नए शामिल किए गए आईएनएस विक्रांत अभ्यास के केंद्र बिंदु रहे. इन दोनों पोतों से मिग-29k और एमएच 60R, कामोव और उन्नत लाइट हेलीकॉप्टरों सहित कई विमानों ने उड़ान भरी. भारतीय नौसेना ने इस महा अभ्यास का ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लड़ाकू विमानों की गर्जना सुनाई दे रही है.   

Post Top Ad