(मानवी मीडिया) : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन 13 से 14 जून तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की.
उनके साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी था. दोनों एनएसए के बीच वैश्विक एजेंडे पर व्यापक चर्चा के साथ-साथ पीएम मोदी के अमेरिका की राजकीय यात्रा के विषय पर बातचीत हुई.
यूएस के एनएसए से मुलाकात के बाद भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज (ICET) पर भारत-अमेरिका पहल दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूती प्रदान करेगी और संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक के रूप में उभरेगी.