ओडिशा : (मानवी मीडिया) बालासोर में 2 जून को हुए दर्दनाक रेल हादसे की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने बहानगा बाजार स्टेशन को सील कर दिया है. इसी स्टेशन के पास हादसा हुआ था. अगले आदेश तक स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी.
सीबीआई ने ‘लॉग बुक’ और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील किया है. इससे पहले ‘अप’ और ‘डाउन’ दोनों लाइन पर गाड़ियों की आवाजाही बहाल होने के बाद कम से कम सात ट्रेनें बाहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थीं.
गौरतलब है कि 2 जून को हुए भयंकर रेल हादसे के कारण 288 लोगों ने जानें गंवाई हैं. हादसे में 1,208 लोग घायल हुए थे.
रेलवे के अधिकारी ने दी ये जानकारी
दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि सीबीआई ने ‘लॉग बुक’, ‘रिले पैनल’ और अन्य उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘रिले इंटरलॉकिंग पैनल को सील कर दिया गया है, जिससे सिग्नल प्रणाली तक कर्मचारी की पहुंच बंद हो गई है. कोई सवारी गाड़ी या मालगाड़ी अगले नोटिस तक बाहानगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी.’’