BSNL होगा अगले तीन साल में कर्जमुक्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 7, 2023

BSNL होगा अगले तीन साल में कर्जमुक्त


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाबीएसएनएल को सुदृढ़ करने और पूरी तरह से कर्जमुक्त बनाने के लिए बुधवार को कैबिनेट ने 89,047 करोड़ रुपए के तीसरे पैकेज की मंजूरी दे दी। इससे पहले दो बार वर्ष 2019 व वर्ष 2022 में बीएसएनएस के सुदृढ़ीकरण के लिए पैकेज की मंजूरी दी जा चुकी है।

2022 में दी थी 1.60 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी

वर्ष 2019 में 69,000 करोड़ तो वर्ष 2022 में 1.60 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी गई थी। बुधवार को दिए गए तीसरे पैकेज का इस्तेमाल बीएसएनएल मुख्य रूप से 700, 3300 व 2500 मेगाह‌र्त्ज स्पेक्ट्रम खरीदने पर करेगी। ताकि 4जी व 5जी सेवा का देश भर में विस्तार किया जा सके।

अक्टूबर-नवंबर तक शुरू होंगी 4जी व 5जी सेवा

अभी बीएसएनएल 4जी व 5जी सेवा नहीं देती है, लेकिन इस पैकेज की बदौलत इस साल अक्टूबर-नवंबर तक देश के कई हिस्सों में बीएसएनएल की 4जी व 5जी सेवा शुरू हो सकती है। अगले साल तक दिल्ली व मुंबई में भी बीएसएनएल की 4जी व 5जी सेवा शुरू हो जाएगी। 4जी व 5जी के साथ बीएसएनएल अपनी 2जी सेवा भी जारी रखेगी।

अगले तीन साल में कर्जमुक्त हो जाएगी BSNL- अश्विनी

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल पिछले दो वित्तीय पैकेज की मदद से आपरेटिंग लाभ में आ गई है और अगले तीन साल में बीएसएनएल कर्जमुक्त हो जाएगी। अभी बीएसएनएल पर 22,289 करोड़ रुपए का कर्ज है। दो साल पहले यह कर्ज 32,944 करोड़ रुपए का था। गत वित्त वर्ष 2022-23 में बीएसएनएल का आपरेटिंग लाभ 1559 करोड़ रुपए का रहा।

Post Top Ad