कोटा : (मानवी मीडिया) राजस्थान के कोटा जिले में लिफ्ट में स्कूटी ले जाने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एडवोकेट स्कूटी के पीछे एक मरीज को बैठाकर लिफ्ट के द्वारा में अस्पताल भर्ती कराता है।
मामले में एडवोकेट ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को कोटा के एक अस्पताल भर्ती कराया था, एडवोकेट को जब व्हीलचेयर नहीं मिली तो उसने ये कदम उठाया और लिफ्ट में स्कूटी को ले गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एडवोकेट मनोज जैन को जब अस्पताल में व्हीलचेयर नहीं मिली तो अपने बेटे को पीछा बैठाकर लिफ्ट में ले जाते हैं, उनके पीछे पीछे उनकी पत्नी जा रही हैं।
बता दें, जब अस्तताल के स्टाफ ने यह देखा तो आपत्ति जताई और जमकर एडवोकेट और स्टाफ के साथ बहस भी हो गई। वहीं पूरे मामले की सूचना एमबीएस अस्तपाल चौकी पुलिस को दी तो तुरंत वहां पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया।