अब तक के मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 21, 2023

अब तक के मुख्य समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)➡️योग दिवस-9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, दुनिया भर आज मनाया जा रहा योग दिवस, भारत समेत दुनिया भर में योग के कार्यक्रम, देशभर में योगाभ्यास कर मनाया योग दिवस, मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में किया योग, गोरक्षनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया योगाभ्यास, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत पर किया योग, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल में किया योग, अनुराग ठाकुर ने हिमाचल के हमीरपुर में किया योग,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुग्राम में किया योग, उत्तराखंड के सीएम धामी ने हरिद्वार में किया योगी, सीएम धामी ने पतंजलि योग पीठ में किया योग, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नोएडा में किया योग, नोएडा स्टेडियम में स्मृति ईरानी ने किया योगाभ्यास, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स में किया योग, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राजभवन में किया योग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी राजभवन में किया योग, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में किया योग, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जबलपुर में किया योग,MP के सीएम शिवराज सिंह ने जबलपुर में किया योग, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने रेजीडेंसी में किया योग,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी किया योग, स्वतंत्र देव ने गोसाईंगंज के गंगागंज में किया योग. 

➡️लखनऊ- 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आज का कार्यक्रम, लखनऊ में आज सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम होंगे, राजभवन, रेजीडेंसी,शहीद स्मारक में होगा योगाभ्यास, आयोजन को लेकर जिलाधिकारी पहुंचे रेजीडेंस,जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.

➡️लखनऊ- बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बड़ी बैठक, आज 10.30 बजे प्रदेश कार्यालय पर होगी बैठक,मायावती ने आज पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, प्रदेश,मंडल और जिला स्तर के पदाधिकारी रहेंगे, बसपा अध्यक्ष मायावती बैठक को संबोधित करेंगी, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा होगी.

➡️लखनऊ- केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर मंत्रियों को निर्देश, आज योग दिवस में शामिल होंगे कई मंत्री, अपने-अपने क्षेत्र में आज शामिल होंगे कई मंत्री, योग दिवस में अपने जिलों में रहकर योग करेंगे मंत्री

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की दी बधाई, ट्वीट के माध्यम से दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, योग संपूर्ण जीवन पद्धति, जीवन का अनुशासन- सीएम योगी, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, योग के स्वाभाविक परिणाम- सीएम, योग अवश्य अपनाएं, स्वस्थ रहें, सानंद रहें- सीएम योगी, सभी को 9वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' की हार्दिक बधाई- सीएम. 

➡️लखनऊ- असलहे के बल पर व्यक्ति से बदमाशों ने की लूट, मोबाइल व्यापारी के यहां काम करता है पीड़ित, पीड़ित का आरोप पुलिस की वर्दी में आए थे बदमाश , 15 लाख की रकम लूटने का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी, जिले के थाना नाका क्षेत्र की घटना. 

➡️आगरा- बाह क्षेत्र मे हो रही लगातार बारिश , बारिश के चलते रेलवे अंडर पाथ पर भरा पानी , ग्रामीणों को आवागवन में हो रही भारी परेशानी , बाह के रुदुमुली गांव के रेलवे अंडर पाथ का मामला. 

➡️बांदा- उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल का आगमन आज, 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेंगे , मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर करेंगे जनसभा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे डॉ रमेश पोखरियाल निशंक. 

➡️सहारनपुर- डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में तनाव,एक पक्ष ने दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट, घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंचा,पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किया शांत, दोनों पक्षों में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात ,थाना गागलहेडी के मांडे बांस गांव की घटना. 

➡️ललितपुर- करंट की चपेट में आने से किशोरी की मौत, छत पर खेलने गई थी किशोरी, 11 हजार केवी की लाइन की चपेट में आई किशोरी, किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम,राजघाट चौकी क्षेत्र कालापहाड़ का मामला. 

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का 4 दिवसीय गोरखपुर दौरा, आज सुबह सीएम लगा सकते हैं जनता दरबार, अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे, गोरखनाथ मंदिर रात्रि विश्राम में करेंगे सीएम , 22 जून की सुबह लगा सकते हैं जनता दरबार, 22 जून को चंपा देवी पार्क जाएंगे सीएम योगी, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम,1500 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे सीएम ,समाज कल्याण विभाग की तरफ से विवाह कार्यक्रम. 

➡️गोरखपुर -विश्व योग दिवस पर सीएम योगी का संबोधन, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोल रहे सीएम योगी, स्वास्थ्य शरीर के लिए योग जरूरी-सीएम योगी, अपने जीवन में योग अवश्य अपनाएं- सीएम योगी, योग जीवन का अनुशासन है - सीएम योगी, योग विश्व कल्याण का एक माध्यम है – सीएम, योग से शारीरिक और मस्तिष्क स्वस्थ होता है-सीएम, मन की शुद्धि के लिए योग जरूरी- सीएम, हजारों वर्षों से योग हमारा हिस्सा है –सीएम, योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है - सीएम, योग से तमाम तरह की समस्याओं का हल होता है- सीएम, भारत की ऋषि परंपरा का उपहार है - सीएम योगी , योग मन को केन्द्रित करने का माध्यम है - सीएम,योग से तमाम तरह की समस्याओं का हल होता है- सीएम, भारत की ऋषि परंपरा का उपहार है - सीएम योगी ,योगरूपी परंपरा पर हमें गर्व है - सीएम योगी , भारत ने योग को पूरे विश्व में पहुंचाया - सीएम

➡️बागपत- आज देश मे मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बागपत में हुई पूरी तैयारी, डीएम और एडीएम ने डिग्री कॉलेज का किया जायजा, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, सांसद, मंत्री समेत कई भाजपा नेता योग में होंगे शामिल, DM, SP, ADM समेत सभी विभाग के अधिकारी करेंगे योग , बडौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में होगा अंतरराष्ट्रीय योग. 

➡️फिरोजाबाद- एबीवीपी और पुलिस के बीच जमकर हुआ बवाल, पुलिसकर्मी के द्वारा विद्यार्थी को जड़ा गया तमाचा, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्तओं ने जमकर काटा हंगामा,सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर ने मामला शांत कराया, पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े कार्यकर्ता, थाना लाइनपार के मीरा चौराहा की घटना.

➡️अलीगढ़- शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट, शराब पीने के बाद आपस में शुरू हुआ था झगड़ा,घटना में दुल्हन समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

घायल दुल्हन समेत सभी लोग अस्पताल में भर्ती, दूल्हा और बारात फेरों के लिए शादी के घर में मौजूद,सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी,लोधा थाना इलाके के जगतपुर की घटना. 

➡️गाजीपुर- माफिया मुख्तार के करीबी गणेश मिश्रा पुलिस हिरासत में, गाजीपुर पुलिस मिश्रा को हिरासत में लेकर गयी लखनऊ, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने हाजिर करने को जारी की थी नोटिस,डिपार्टमेंट के समक्ष पुलिस गणेश मिश्रा को करेगी पेश, इनकम टैक्स और ईडी गणेश मिश्रा की सम्पतियों की कर रही जांच.

➡️फिरोजाबाद- , चौकी इंचार्ज ने युवक की बेरहमी से की थी पिटाई, खबर चलने के बाद एसएसपी ने लिया एक्शन, आरोपी दरोगा को किया लाइन हाजिर, दरोगा कौशलेंद्र कुमार का वीडियो हुआ था वायरल. 

➡️मिर्जापुर- दवा लेकर घर जा रहे कार सवार पेड़ से टकराए, असंतुलित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में एक की मौत, 6 लोग घायल, दो गम्भीर हालत में मंडलीय चिकित्सालय रेफर,कानपुर से दवा लेकर सोनभद्र जा रहे थे सभी, मड़िहान के बेला जंगल का मामला.

➡️बदायूं - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ योग कार्यक्रम का आयोजन.केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया योगा, योग कार्यक्रम में विधायक समेत डीएम और एसएसपी हुए शामिल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी किया प्रतिभाग, पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ योगा कार्यक्रम का आयोजन. 

➡️अमरोहा- युवक ने नेशनल हाईवे पर किया जानलेवा स्टंट, थार गाड़ी से स्टंट करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा,आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी का किया चालान, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला.

➡️कौशाम्बी- पेट्रोल पंप के सामने दुकान में लगी भीषण आग, आग से सारा सामान जलकर हुआ राख,पास में खड़ी कई गाड़िया आग से जली, स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना,दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे, जनपद के मंझनपुर इलाके का मामला.

➡️ग़ाज़ियाबाद- लड़की को गोद में बैठाकर युवक कर रहा स्टंट, खुद के साथ दूसरों की जिंदगी खतरे में डाल रहा जोड़ा, नेशनल हाइवे पर देर रात का बताया जा रहा वीडियो,ट्रेवल ऑपरेटर ने देर रात रिकॉर्ड किया वीडियो, इंदिरापुरम क्षेत्र के एनएच 9 का वीडियो.

➡️हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में मौजूद, योग दिवस पर बाबा रामदेव के साथ कर रहे योग, पतंजलि योगपीठ फेस 2 में कर रहे योगाभ्यास, योगाभ्यास में आचार्य बाल कृष्ण भी साथ में मौजूद, सीएम ने दिव्य योग मंदिर में किया था रात्रि विश्राम, हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में योग कार्यक्रम. 

➡️हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया योगाभ्यास, पतंजलि योगपीठ में सीएम धामी ने किया योग, बाबा रामदेव के साथ सीएम धामी ने किया योग,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धामी ने किया योग. 

➡️दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री साइकिल चलाकर एम्स पहुंचे, थोड़ी देर में तमाम डॉक्टर के साथ करेंगे योग, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया लोगों के संग भी करेंगे योग. 

➡️दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया का बयान, सारी दुनिया आज योग दिवस मनाती है- स्वास्थ्य मंत्री, योग हमारी भारत की विरासत है- मनसुख मांडवीया, सारी दुनिया में जहां भी जाओ योग का प्रचलन बढ़ा है- मांडवीया, योग के अभ्यास के साथ हमारी विरासत बढ़ रही- मांडवीया, लोग स्वास्थ्य के प्रति ज़्यादा जागरूक हुए है- स्वास्थ्य मंत्री. 

➡️दिल्ली- योग दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन , योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है-पीएम, जो जोड़ता है वो योग है – पीएम मोदी,योग ग्लोबल स्प्रीट बन गया है – पीएम , आज देश का मन बदला है – पीएम मोदी

पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है – पीएम.

➡️दिल्ली- योग दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन , योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है-पीएम, जो जोड़ता है वो योग है – पीएम मोदी, योग ग्लोबल स्प्रीट बन गया है – पीएम ,आज देश का मन बदला है – पीएम मोदी

पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है – पीएम, योग को 180 देशों का समर्थन – पीएम मोदी, योग ने लोगों के जीवन को बदला है - पीएम,योग से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएंगे-पीएम, सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं-पीएम. 

➡️नई दिल्ली- केंद्रीय बलों की सुरक्षा में ही होंगे पं. बंगाल पंचायत चुनाव, चुनाव कराने का मतलब हिंसा का लाइसेंस नहीं- सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के आदेश सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर l

Post Top Ad