राम मंदिर के छत की ढलाई का काम पूरा, दीवारों पर शानदार नक्काशी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 21, 2023

राम मंदिर के छत की ढलाई का काम पूरा, दीवारों पर शानदार नक्काशी


आयोध्या : (मानवी मीडिया भगवान श्रीराम का मंदिर तेजी से आकार ले रहा है. मंदिर की छत निर्माण का कार्य लगभग पूरा होने की खबर सामने आ रही है. तो वहीं राम मंदिर के गर्भगृह समेत भूतल के परिसर की खूबसूरत कलाकृति और मनभावन नक्काशी लोगों को आकर्षित कर रही है तो इसी बीच राम भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. 

जनवरी में रामलला गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे. इसको लेकर तारीख भी तय कर दी गई है. इस मौके पर मुख्य यजमान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि सितंबर तक राम मंदिर के भूतल, गर्भगृह तैयार कर दिया जाएगा.

10 दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भी विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 10 दिनों तक चलेगा. इस समारोह को 15 से 24 जनवरी तक पूरा कराया जाएगा. पहले चरण का काम इस साल दिसंबर तक पूरा करा लिया जाएगा. 


राम मंदिर का निर्माण तीन फेज में होना है. हालांकि, पहले फेज का कार्य पूरा होने के बाद अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला को उनके गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा. वहीं 24-25 जनवरी से रामलला का दरबार सामान्य भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद रामलला भव्य मंदिर के गर्भगृह से भक्तों को दर्शन देंगे.


Post Top Ad