अवैध प्रचार सामग्री व कमजोर स्ट्रक्चर्स के विरुद्ध चला अभियान, हुई कार्यवाही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 6, 2023

अवैध प्रचार सामग्री व कमजोर स्ट्रक्चर्स के विरुद्ध चला अभियान, हुई कार्यवाही

लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह  के आदेशानुसार नगर निगम के जिम्मेदार अफसरों द्वारा समय समय पर अवैध प्रचार सामग्री कों हटवाए जाने का अभियान वृहद रूप से निरंतर चलाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 06 जून 2023 को अवैध प्रचार सामग्री हटाने तथा कमजोर/अवैध विज्ञापन स्ट्रक्चर जैसे यूनीपोल व होर्डिंग इत्यादि की जांच कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त के क्रम में कई गयी कार्यवाही का ब्यौरा निम्नवत हैः-

1- लोहिया पथ पर कमजोर हालात में पाए गए दो यूनिपोल हटाने की कार्यवाही की गई।

2- विभिन्न स्थलों से 10 यूनिपोल से फ्लैक्स हटवाए गए।

3- 525 विज्ञापन पटों को सक्षम स्तर से मजबूती प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने हेतु नोटिस निर्गत की गयी है जिसमें से लगभग 200 विज्ञापन पटों के प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किये जा चुके हैं, शेष विज्ञापन स्ट्रक्चरों को नोटिस प्रेषित की जा रही है।

गत दिवस दिनांक 05.06.2023 को इकाना स्टेडियम परिसर के अंदर मेसर्स ओरिजन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगायी गयी लगी होर्डिंग के संबंध में अनुबंधनामा एवं मजबूती प्रमाण पत्र प्रस्तुत न किये जाने के कारण संबंधित एजेंसी को काली सूची में डाले जाने की कार्यवाही की जा रही है।

Post Top Ad