बागपत : (मानवी मीडिया) जनपद श्रम विभाग के अधिकारियों के रुपये लेने और मोबाइल तोड़ने की वीडियो वायरल होने के बाद जांच कराने की बात कही जा रही है। वीडियो गुरुवार को अधिकारियों के पास भी पहुंच गई, जिसमें सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह वीडियो बनाने पर भड़क रही है और मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। वहां पुलिस के सामने यह पूरा मामला हुआ है।
इसके साथ ही कुछ मजदूरों ने ऑनलाइन पोर्टल पर ईंट भट्ठे पर बंधक बनाकर रखने की शिकायत कर दी थी। जिस पर श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम 13 अप्रैल को उनके भट्ठे पर पहुंची। जहां अधिकारियों को कोई भी मजदूर बंधक नहीं मिला।
आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उससे जांच के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की और 15 हजार रुपये तभी लेने के बाद अन्य रकम दो दिन में देने का अल्टीमेटम दिया गया। इसके बाद दोबारा टीम वहां पहुंची तो उनसे अभद्रता की गई।
आरोप है कि वह वीडियो बनाने लगे तो सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह वीडियो बनाने पर भड़क गई और उनका मोबाइल छीनकर पटककर तोड़ दिया। इस मामले की पूरी वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गई और इसकी शिकायत लखनऊ तक पहुंची। इस मामले में जांच शुरू कराने की बात कही जा रही है।