(मानवी मीडिया) कई महीनों से पहलवानों के विरोध का सामना कर रहे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ताजा खबर गोंडा से सामने आ रही है जहां एक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट व बवाल व उनके काफिले पर पथराव में वह बाल-बाल बचे हैं.
सेल्फी लेने को लेकर दो प्रधान समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. हालांकि बीजेपी सांसद तब तक कार्यक्रम स्थल से निकल चुके थे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक भाजपा सांसद कटरा बाजार विधानसभा के बरबट में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, “बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज बीजेपी से जुड़ने जा रहा है.
इस समय देश के अंदर मोदी लहर चल रही है. सारी दुनिया की आर्थिक स्थिति को देश की जनता देख रही.” इसी के साथ विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा,” विपक्ष हमेशा एकजुट होता है, लेकिन देश की जनता हमेशा पीएम मोदी के साथ है.”
महंगाई को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा, “आज यहां किसी पर महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है. पीएम मोदी का रथ कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि उनका रथ जनता चला रही है.”
मालूम हो कि देश के शीर्ष महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस सम्बंध में दिल्ली पुलिस ने पहलवानों की तरफ से दर्ज केस से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. फिलहाल इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद कई बार सफाई दे चुके हैं और कह चुके हैं कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है.