1==( 31 विशिष्ट महिलाओ का सम्मान किया जायेगा तथा बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी )
2== वीरांगना उदा देवी पासी पर एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया हैँ।
आपको यह बताना अति आवश्यक है की सामाजिक कार्यों में बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रही प्रदेश की वर्ड रिकॉर्ड धारी स्वम सेवी संस्था सार्थक वेलफेयर सोसाइटी अमृत महोत्सव पर आधारित ( वीरांगना उदा देवी पासी सम्मान 2023"" सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम दिनांक 30 जून 2023 को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल गोमती नगर में आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि
पूर्व मंत्री एवम् विधायिका अनुपमा जायसवाल एवं पदम् विद्या बिंदु ,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकत्री अपर्णा यादव ,लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल,द्वारा किया जाएगा ।इस कार्यक्रम की थीम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेरने वाली तथा सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत 31 विशिष्ट महिलाओ का सम्मान किया जायेगा।
इस संस्था ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता शपथ में रिकार्ड स्थापित किया है। संस्था की पहल के लिए संस्था के कामों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के वर्तमान व पूर्व मंत्रियों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। इस अमृत महोत्सव के आयोजन से समाज में अग्रणी महानुभावों का उत्साह बढेगा,वहीं सामाजिक सरोकारों के लिए किए जा रहे संस्था के कार्य को गति मिलेगी।