वाराणसी : (मानवी मीडिया) अमेरिका से वाराणसी आई महिला शुक्रवार कैंट स्टेशन पर जीआरपी की मुस्तैदी और सक्रियता से इंप्रेस हुई। महिला का आईफोन (मोबाइल) स्टेशन पर कहीं खो गया था। जिसे जीआरपी ने एक घंटे में ढूंढ़कर लौटा दिया। कीमती फोन वापस पाकर महिला यात्री खुश हुई और जीआरपी को धन्यवाद कहा।
जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर हेमंत सिंह के अनुसार एनआरआई महिला यात्री स्विटी मकवाना अपने परिजनों से संग काशी भ्रमण और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन को आई हैं। सुबह कैंट स्टेशन पहुंची कि अचानक उनका आईफोन जिसकी कीमत एक लाख 20 हजार रुपये है, कहीं गिर गया।
प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर गिरा था मोबाइल
परेशान महिला यात्री ने जीआरपी थाने में संपर्क साधा और गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद सर्विलांस टीम और सीसी कैमरे की मदद के जरिए महज एक घंटे के अंदर में ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच से आईफोन को बरामद कर लिया गया। मोबाइल बरामदगी में हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार तिवारी और महिला कांस्टेबल सविता यादव का सराहनीय प्रयास रहा।