फार्मास्युटिकल रिसर्च एवं इनोवेशन संस्थान के लिए कमेटी गठित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 7, 2023

फार्मास्युटिकल रिसर्च एवं इनोवेशन संस्थान के लिए कमेटी गठित


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया फार्मास्युटिकल रिसर्च एवं इनोवेशन संस्थान की स्थापना के लिए कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। जरूरत पड़ने पर अन्य विशेषज्ञों को भी समिति में शामिल कर उनकी सलाह लेगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि संस्थान की स्थापना से शोध को बढ़ावा मिलेगा। इसके जरिए लखनऊ में लाइफ साइंस कलस्टर को विकसित किया जाएगा। कमेटी का अध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व सचिव डॉ. रेनू स्वरूप को बनाया गया है।

सदस्य के तौर पर इंडिया चैंबर ऑफ कामर्स यूएसए के अध्यक्ष करुन ऋषि, जाइडल कैडिला के चेयरमैन डॉ. पंकज पटेल, एकेटीयू के डीन प्रो. बीएन मिश्र, नाइपर की निदेशक डॉ. शुभिनी ए सराफ, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह को शामिल किया गया है। 

यह समिति प्रस्तावित संस्थान के मिशन, विजन, वित्त पोषण, मैन पॉवर, संस्थागत ढांचा आदि का विवरण तैयार करेगी।

Post Top Ad