पुतिन ने की पीएम मोदी से बात, यूक्रेन युद्ध और वैगनर मुद्दे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 30, 2023

पुतिन ने की पीएम मोदी से बात, यूक्रेन युद्ध और वैगनर मुद्दे


(मानवी मीडिया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में जारी युद्ध और उससे उपजे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। 

जानकारी के मुताबिक, क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री के साथ टेलीफोन के जरिए बातचीत की। इस दौरान यूक्रेन के आसपास की स्थिति और वैगनर मुद्दों पर बात हुई। दोनों ने इन्हें कैसे हल किया जाए, इस पर बात की।

पुतिन का पीएम मोदी को फोन ऐसे वक्त पर आया है, जब हाल ही में पीएम अमरिका का ऐतिहासिक दौरा कर के वापस लौटे हैं। रूस और अमेरिका की तनातनी की वजह कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, 

लेकिन पुतिन के फोन ने उन पर विराम लगा दिया है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति गुरुवार को एक कार्यक्रम में भारत-रूस के रिश्तों पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की थी।

पीएम मोदी को बताया था दोस्त
रूस में घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा था कि मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी बेहतरीन काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कुछ सालों पहले मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी, 

जिसका असर अब भारत की अर्थव्यवस्था पर साफ तौर पर दिख रहा है। पीएम मोदी ने एक ऐसी अर्थव्यवस्था के निर्माण पर जोर दिया जो विदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने के बजाय स्वयं आधुनिक सामान, सेवाओं और तकनीकों को तैयार करते हैं।

Post Top Ad