लखनऊ : (मानवी मीडिया) भारत सरकार की क्वालिटी कंट्रोल परिषद की तरफ से डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को एनएबीएच प्रमाणित संस्थान का प्रमाण-पत्र मिला है।
इस बात की जानकारी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक प्रो.सोनिया नित्यानन्द ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।
लोहिया संस्थान की निदेशक प्रो.सोनिया नित्यानन्द ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लोहिया संस्थान अपने श्रेणी का पहला ऐसा संस्थान है जिसे एनएबीएच प्रमाण पत्र मिला है।
उन्होंने बताया कि एनएबीएच (NABH) भारत सरकार की गुणवत्ता परिषद का घटक बोर्ड है। यह संस्था अस्पतालों के लिए मानकीकरण प्रमाण पत्र जारी करती है। जिसका आधार मरीजों का गुणवत्तापूर्ण इलाज, देखभाल और सुरक्षा होता है।
उन्होंने बताया कि लोहिया संस्थान को एनएबीएच प्रमाणित संस्थान बनाने में यहां के फैकल्टी मेंबर, पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। तभी यह संस्थान मरीज हित, इलाज,देखभाल और सुरक्षा के मानकों पर खरा उतरा है।
वहीं प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आरएमएल को एनएबीएच एक्रीडेशन प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आरएमएल इस प्रकार का पहला संस्थान है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है।
एनएबीएच एक्रीडेशन प्राप्त होने से संस्थान का स्टैंडर्ड लेवल और हाई होगा तथा और बेहतर ढंग से लोगों को इलाज मिलेगा। उन्होंने सभी सरकारी अस्पताल को एनएबीएच एक्रीडेशन प्राप्त करने को कहा।