विश्व रक्तदाता दिवस पर लखनऊ एनसीसी समूह मुख्यालय के एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 14, 2023

विश्व रक्तदाता दिवस पर लखनऊ एनसीसी समूह मुख्यालय के एनसीसी कैडेटों ने किया रक्तदान


लखनऊ : (मानवी मीडिया विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित मध्य कमान अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 6 बटालियनों के 70 कैडेटों और अन्य कर्मियों ने रक्तदान किया। 

इस दौरान मेजर जनरल पीपी राव, कमांडेंट, मध्य कमान अस्पताल लखनऊ और अस्पताल के अन्य उच्च सैन्य अधिकारियों ने कैडेटों के साथ बातचीत की। मेजर जनरल राव ने इस नेक कार्य के लिए कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल अमित कुमार विश्वास प्रभारी ब्लड बैंक ने लखनऊ एनसीसी ग्रुप के थल सेना, वायु सेना और नौसेना के कैडेटों को अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

बता दें कि रक्तदान के अलावा लखनऊ मुख्यालय के 3 नेवेल एनसीसी बटालियन, 5 यूपी एयर एनसीसी बटालियन, 19 यूपी गर्ल्स बटालियन, 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, 63 बटालियन और 64 बटालियन के कैडेटों और एएनओ ने जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक करके लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक किया। 

इसके अलावा कार्यक्रम में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और रायबरेली की सभी बटालियनों ने भाग लिया। साथ ही लखनऊ की सभी बटालियनों के ऑफिसर, सेना निरीक्षक, एएनओ, सिविल स्टाफ और कैडेटों ने रक्तदान किया। 

Post Top Ad