(मानवी मीडिया) इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने घोषणा की है कि वह गैर मुस्लिमों को मुसलमान नहीं बनाएंगे. उनका यह बयान उस वक्त आया है, जब देश में धर्मांतरण को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं और ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
हाल ही में गाजियाबाद से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आया था जो कि इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. क्योंकि इसके जरिए नाबालिगों को टारगेट किया जा रहा है. इस वजह से इसका भारी विरोध हो रहा है.
देशभर में धर्मांतरण को लेकर जारी विरोध के बीच मौलाना तौकीर रजा ने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा है, “देश में अब किसी भी गैर मुस्लिम को मुसलमान नहीं बनाया जाएगा. इस संबंध में हमने फैसला ले लिया है. हमारे उलेमाओं ने यह निर्णय लिया है कि किसी भी मामले में गैर मुस्लिम लोगों को मुसलमान नहीं बनाएंगे.”
प्रेम-प्रसंगों के मामले से लेकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण के सामने आ रहे मामलों को लेकर उठे विवाद के बीच तौकीर रजा के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है.
उन्होंने ये भी कहा है कि हम सबसे पहले मुसलमानों को सच्चा मुसलमान बनाएंगे. हम किसी गैर मुस्लिम को मुसलमान नहीं बनाएंगे. बता दें कि ऑनलाइन गेम के जरिए बच्चों का धर्मांतरण कराने के मामले में एक मौलवी सहित शाहनवाज बद्दो को गिरफ्तार किया गया है.