परिवहन आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने पर फतेहपुर के यात्रीकर/मालकर अधिकारी को किया निलम्बित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 6, 2023

परिवहन आयुक्त ने कार्य में लापरवाही बरतने पर फतेहपुर के यात्रीकर/मालकर अधिकारी को किया निलम्बित


लखनऊ: (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस नीति के तहत परिवहन आयुक्त ने जनपद फतेहपुर में कार्यरत यात्रीकर/मालकर अधिकारी  गोविन्द नारायण मिश्र के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

ज्ञातव्य हो कि 23 मई, 2023 को मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में पाया गया कि खादान क्षेत्र में कांटे के आगे 10 ओवरलोड ट्रक पाये गये, जिनके वाहन चालक व अन्य सम्बंधित व्यक्ति वाहन छोड़कर फरार हो गये। खादान कार्यालय में उपलब्ध रसीद बुक में कुल 15 ट्रकों की रसीद उपलब्ध पायी गयी, जबकि रास्ते में इससे कहीं संख्या में ट्रक कांटे पर वजन कराने व पर्ची कटाने के लिए खड़े थे तथा उक्त के अतिरिक्त ये 10 ओवरलोड ट्रक कांटे से आगे खड़े थे। खनन क्षेत्र से निकल रहे वाहनों पर सुरक्षा की दृष्टि के अनुकूल मानक नहीं पाये गये थे तथा बिना एचएसआरपी या नम्बर प्लेट पर कीचड़ या मोबिल आदि पुती हुई थी।

 मिश्र को निलम्बित करते हुए उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस प्रकरण में  नरेन्द्र सिंह अपर परिवहन आयुक्त को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Post Top Ad