नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) पीएम नरेन्द्र मोदी इस महीने अमेरिका यात्रा से लौटते समय मिस्त्र जा सकते हैं। भारत और मिस्त्र के अधिकारियों के बीच इस यात्रा को लेकर बातचीत हो रही है। संभवत: यह यात्रा 25 व 26 जून को होगी। मिस्त्र के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने की भारत की कोशिश को देखते हुए पीएम मोदी की इस यात्रा की खासी अहमियत होगी।
मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फलह अल सिसी 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय मेहमान थे। इसके पहले भी वह दो बार भारत की यात्रा पर आ चुके हैं, जबकि इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री की कोई यात्रा नहीं हुई है। पीएम मोदी के वर्ष 2020 में ही मिस्त्र जाने की तैयारी थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से यह टल गई थी।
मिस्त्र के राष्ट्रपति अल सिसी सितंबर, 2023 में जी-20 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आएंगे। हाल के वर्षों में भारत की तरफ से मिस्त्र के साथ सुस्त पड़े रिश्तों को गर्माहट देने की लगातार कोशिश हो रही है।
मिस्त्र की तरफ से भी लगातार सकारात्मक रूख दिखाया जा रहा है। दोनो देशों ने पहली बार रक्षा क्षेत्र में संबंध मजबूत करने की संभावनाएं तलाशनी शुरू की है। मिस्त्र की तरफ से भारत की आकाश मिसाइल सिस्टम और तेजस एयरक्राफ्ट खरीदने में रूचि दिखाई गई है।