एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा देश के यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ को भारत ही नहीं विश्व के प्रमुख शहरों में लाने की दिशा में विकास कार्य कर रहे हैं। लखनऊ में 6000 करोड़ लागत की 104 किलोमीटर की आउटर रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका लगभग 85 परसेंट काम पूर्ण हो चुका है नवंबर तक आउटर रिंग रोड पूरी तरह से चालू हो जाएगी ।लखनऊ वासियों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी। 4700 करोड़ रुपए की लागत से 65 किलोमीटर लंबी लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। 4300 करोड़ रुपए की लागत का लखनऊ हरदोई शाहजहांपुर रोड फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। ढाई किलो मीटर लंबा विक्टोरिया फ्लाईओवर 1 किलोमीटर लंबा राजाजीपुरम फ्लाईओवर और डेढ़ किलोमीटर लंबा लाल कुआं नाका फ्लाईओवर पूरा हो चुका है। जिससे पश्चिम विधानसभा की जनता को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है। गोमती नगर रेल टर्मिनस निर्माण कार्य लगभग 75% पूर्ण हो चुका है। चारबाग रेल स्टेशन उच्चरण स्वीकृत कार्य प्रगति पर है। एयरपोर्ट की यात्री क्षमता एक करोड़ करने हेतु 1383 करोड़ रुपए से दो नए टर्मिनल का निर्माण कार्य हो रहा है। रुपए 36 करोड़ से सेटेलाइट स्टेशन घोषित आलम नगर के उच्चारण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। राजाजीपुरम रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल से आरडीएसओ फ्लाईओवर को जोड़ने वाला ऊपर गांधी सेतु प्रारंभ हो गया है। रुपए 234 करोड़ से हैदर कैनाल के ऊपर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण लगभग 75 परसेंट पूर्ण हो गया है। टुरियागंज व इंदिरा नगर सामुदायिक चिकित्सालय में उपकरणों ऑक्सीजन जनरेटर उपलब्ध कराए गए हैं।केसरी खेड़ा राजाजीपुरम पारा पर एक-एक रेल ओवरब्रिज स्वीकृत हो गया है, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। 128 करोड़ की लागत का ऐशबाग वाटर वर्क्स में जल शोधन हेतु नवीनतम अल्ट्रा हाई रेड प्यूरीफायर फिल्टर लगा। डिफेंस कॉरिडोर घोषित कर डीआरडीओ लैब एवं ब्रह्मोस मिसाइल विनिर्माण इकाई स्वीकृत जिसमें निर्माण कार्य चल रहा है। 117 करोड़ की लागत से प्रेरणा स्थल का निर्माण कार्य कराया गया। ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। पश्चिम विधानसभा के बसंत कुंज योजना में 4512 प्रधानमंत्री आवास गरीबों को दिए गए।
पश्चिम विधानसभा उपविजेता श्री अंजनी श्रीवास्तव ने बताया आलमनगर पुल, वार्ड हैदरगंज द्वितीय में के समीप रेन बसेरा 4:50 करोड़ की लागत से श्रमिकों के लिए निर्माणाधीन है।
बुद्धेश्वर मंदिर का लगभग दो करोड़ से यूपी टूरिज्म विभाग से सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें सीता कुंड,
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा काला पहाड़ झील का सौंदर्यीकरण एवं जल संचय लगभग 4 करोड़ से
टिकैत राय तालाब का १.२५ करोड़ से सौंदर्यीकरण का कार्य संपन्न हुआ
10 पार्कों में ओपन जिम, महिलाओं के रोजगार स्वालंबन की दृष्टि से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सिलाई 500 महिलाओं को चिकनकारी कढ़ाई का प्रशिक्षण दिलाया गया और उनको कढ़ाई किट प्रदान की गई।
पर्यटन विभाग द्वारा चौक काली जी मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य के लिए दिया गया है।
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में बर्न यूनिट की स्थापना व पीपीपी मॉडल से टिकैत राय तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
पश्चिम विधानसभा में लगभग 200 सड़कों का निर्माण कार्य कराया गया।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, सह मीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा, पश्चिम विधानसभा संयोजक सत्येंद्र सिंह, नगर मंत्री यूएन पांडे भी उपस्थित रहे।