नई दिल्ली (मानवी मीडिया): पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पार्टीगेट कांड पर संसदीय समिति की जांच रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पद से इस्तीफा देने के बाद जॉनसन ने कहा, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का बहुत दुख है। मैंने मेयर और सांसद दोनों के रूप में यहां के लोगों की सेवा की. यह मेरे लिए काफी सम्मानजनक रहा।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाली कई सभाओं के बारे में संसद में दिए गए भ्रामक बयानों को लेकर जांच के परिणाम आने के बाद जॉनसन ने पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने एक बयान जारी कर विरोधियों पर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
कई घोटालों के बीच जॉनसन ने 2022 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था, लेकिन उन्होंने सांसद के तौर पर सेवाएं जारी रखी थीं। मगर पार्टीगेट कांड मामले में विशेषाधिकार समिति की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।
जॉनसन ने कहा कि उन्हें विशेषाधिकार समिति की तरफ से एक पत्र मिला था, जिसमें साफ कहा गया है कि वे मुझे संसद को गुमराह करने को लेकर मेरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए वह सांसद पद से इस्तीफा दे रहे हैं।