कोर्ट परिसर में माफिया संजीव जीवा की हत्या के बाद वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, उठाए सुरक्षा पर सवाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 8, 2023

कोर्ट परिसर में माफिया संजीव जीवा की हत्या के बाद वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार, उठाए सुरक्षा पर सवाल


लखनऊ (मानवी मीडियाकोर्ट परिसर में माफिया संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में वकीलों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं और इसी को लेकर गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर दिया है. कोर्ट परिसर में गोली मारने की घटना को लखनऊ बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं और यहां आने वाले फरियादियों की सुरक्षा के लिए खतरा करार दिया है.

इस हत्याकांड के बाद लखनऊ बार एसोसिएशन ने आपात बैठक 8 जून की शाम को बुलाई है. इस सम्बंध में लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया

लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. कोर्ट परिसर में लगे ज्यादातर मेटल डिटेक्टर खराब पड़े हैं. एसोसिएशन ने 24 घंटे में कोर्ट परिसर की सुरक्षा का एक्शन प्लान साझा न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है और सीएम को पत्र भेजा है.

कुलदीप नारायण मिश्र ने बताया कि इस घटना में अन्य निर्दोष लोगों को भी चोटें आई हैं. इस घटना के बाद से सीधे-साधे राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस घटना के बाद ये साफ है कि न्यायालय परिसर के अंदर भी कोई सुरक्षित नहीं है. 

न्यायालय परिसर में किसी भी वक्त कोई भी घटना घटित हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि न्यायालय परिसर में पूर्व में लगाए गए मेटल डिटेक्टर भी काफी दिनों से खराब पड़े हैं. इसी वजह से सिविल कोर्ट परिसर के अंदर अवांछित तत्व हथियार लेकर लगातार कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियों पर हमले किए जा चुके हैं.

Post Top Ad