लखनऊ: (मानवी मीडिया) कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोर्ट रूम में हुई हत्या कांड के बाद वकीलों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद गुरुवार की दोपहर 12 बजे सेंट्रल बार एसोसिएशन में आपात बैठक हुई।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से वकीलों ने निर्णय लिया। वकीलों का कहना है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया जाए। खराब मेटल डिटेक्टर सही कराया जाए। हम लोग एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। इसकी लड़ाई हम लड़ेंगे। इसके लिए आंदोलन भी करेंगे।
गैर अधिवक्ताओं की एंट्री बैन हो, ID देखकर हो प्रवेश
साथ ही मांग की है कि गैर अधिवक्ताओं की एंट्री बैन हो। केवल आई कार्ड चेक करने के बाद ही प्रवेश दी जाए। कोर्ट की सुरक्षा को लेकर एडीसीपी स्तर के अधिकारी की तैनाती हो। पुलिस कार्यालय भी बनाए जाए। साथ ही मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो सोमवार को फिर एक बार फिर बैठक करेंगे। वकील आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इसके बाद सेंट्रल बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी बृजेश यादव ने ज्ञापन सौंपा।
सर्वसम्मति की बैठक में लिया फैसला
लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की कार्यकारिणी की बैठक अनुराग त्रिवेदी एडवोकेट वरि. उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ की अध्यक्षता एवं कुलदीप नारायण मिश्र एडवोकेट महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन, लखनऊ के संचालन में सम्पन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्यायालय परिसर में घुसकर न्यायालय के अंदर गोली मारकर हत्या किया गया। जिससे मृतक के साथ अन्य कई निर्दोष लोगों को भी गंभीर चोटें आई। जिससे लखनऊ के वकीलों में डर का माहौल है। इससे स्पष्ट है कि न्यायालय परिसर के अंदर भी कोई सुरक्षित नहीं है और न्यायालय परिसर में किसी भी समय किसी के साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीएन शुक्ला ने बताया कि फिलहाल कार्य बहिष्कार किया गया है।