(मानवी मीडिया) ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से जो दिन पहले कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तानी समर्थकों ने पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली थी. जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हुई हत्या के सीन को भी झांकी में शामिल किया गया था
झांकी में पूर्व पीएम को गोली मारते हुए दिखाया गया. परेड का वीडियो कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शेयर किया है. जिसको लेकर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसे घिनौनी और कायराना हरकत बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है. इसके अलावा विदेश मंत्री एस. जयशंकर से कनाडा सरकार से इस मुद्दे पर बात करने की मांग की है.
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी 6 जून को थी, उससे दो दिन पहले 4 जून को कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान के समर्थकों ने पांच किलोमीटर लंबी परेड का आयोजन किया था. जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पुतले को झांकी में शामिल करते हुए सीन का रिक्रिएशन किया गया. इस वीडियो को कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने शेयर करते हुए लिखा है कि “एक भारतीय के रूप में, मैं कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में हुई 5 किमी. लंबी परेड से हैरान हूं, जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया है. यह किसी का पक्ष लेने के बारे में नहीं है. यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और उसके प्रधानमंत्री की हत्या के कारण हुए दर्द के बारे में है. इस अतिवाद की सार्वभौमिक निंदा और एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है.”