लखनऊ (मानवी मीडिया)विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक और हस्ताक्षर अभियान आयोजित
आज विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर लखनऊ मेट्रो ने हेल्पेज इंडिया के सहयोग से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर 'नुक्कड़ नाटक' और 'सिग्नेचर कैंपेन' का आयोजन किया । हेल्पेज इंडिया 4 दशकों से अधिक समय से वंचित बुजुर्गों के साथ और उनके लिए काम कर रहा है। लखनऊ मेट्रो और हेल्पेज इंडिया के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
• कार्यक्रम की शुरुआत आज के परिदृश्य में बुजुर्गों के दुर्व्यवहार की रोकथाम और उनके अधिकारों पर भाषण के साथ हुई।
• इसके बाद, स्वयंसेवकों के समूह द्वारा 'वृद्ध दुर्व्यवहार' के प्रति जागरूक करने हेतु 'नुक्कड़ नाटक' प्रस्तुत किया गया।
• कार्यक्रम का समापन हस्ताक्षर अभियान के साथ हुआ, जिसमें यात्रियों से उनके आसपास, बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने का आग्रह किया गया। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों द्वारा 'बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम' पर इस जागरूकता अभियान की व्यापक रूप से सराहना की गई।
• इस मौके पर यूपीएमआरसी के एमडी श्री सुशील कुमार ने कहा कि “लखनऊ मेट्रो वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। यह जागरूकता अभियान निश्चित रूप से समाज में नैतिकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। हम ऐसे नेक कार्यों का समर्थन करना जारी रखेंगे जो न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की भावनात्मक भलाई के बारे में समुदायों को संवेदनशील भी बनाते हैं। इसके अतिरिक्त, यूपीएमआरसी ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने मेट्रो स्टेशनों को इतनी कुशलता से विकसित किया है कि इसने वरिष्ठ नागरिकों के नियमित आवागमन को एक शानदार अनुभव बना दिया है।
• हेल्पेज इंडिया से उनके हेल्पलाइन नं. 1800-180-1253 पर बुज़र्गों की सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।