नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) पश्चिम रेलवे ने बुधवार को कहा कि कई राज्यों में शक्तिशाली चक्रवात बिपरजॉय के कारण सौ से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 69 ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है जबकि 33 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोक दिया गया है और 25 ट्रेनों को कुछ स्टेशनों के बीच से ही संचालित करने की व्यवस्था की गई है। चक्रवात से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम कर लिए हैं।
इसका असर भावनगर, महुआ, वारिवल और पोरबंदर में महसूस किया जाएगा। सोमवार से मालगाड़ी डबल स्टैक से लैस होगी। व्यवस्थाओं की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है। प्रवक्ता के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चक्रवात की गति और पूरी व्यवस्था पर खुद कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
आपातकाल चिकित्सा और वैन को स्टैंडबाय पर रखा गया है। सतर्क विभाग सक्रिय है। इसके साथ ही डीजल इंजन की भी व्यवस्था की जा रही है। संचार विभाग भी तैयार हो रहा है। प्रदेश की राजधानी में रेलवे स्टेशन के वॉर रूम से लगातार समीक्षा की जा रही है।