ऑनलाइन गेम से बच्चों का धर्मांतरण:जीतने के लिए कुरान पढ़ने को कहते हैं, पुलिस को मिले सैकड़ों सुबूत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 9, 2023

ऑनलाइन गेम से बच्चों का धर्मांतरण:जीतने के लिए कुरान पढ़ने को कहते हैं, पुलिस को मिले सैकड़ों सुबूत


गाजियाबाद : (मानवी मीडिया ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में पकड़े गए धर्मांतरण सिंडिकेट का दायरा 5 राज्यों तक पहुंच गया है। जाकिर नाइक से लेकर पाकिस्तान तक तार जुड़ गए हैं। इसके बाद, केंद्र और राज्य की सुरक्षा व जांच एजेंसियां इस केस में इन्वॉल्व हो गई हैं। 

पुलिस की आगे की जांच में खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो का नाम सामने आया, जो मुंबई का रहने वाला है और फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हालांकि, बुधवार को बद्दो ने एक टीवी चैनल से टेलीफोन पर बात करके सफाई दी। कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।

इन सबके बीच गुजरात से आए एक फोन ने गाजियाबाद पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। कॉलर ने पुलिस को फोटो-वीडियो और ऑडियो भेजकर बताया है कि महाराष्ट्र के देवरीपाड़ा (ठाणे) में भी ठीक इसी तरह करीब 300 से 400 लोगों का धर्मांतरण हुआ है।

इधर, मध्यप्रदेश में ATS ने पिछले महीने जिस धर्मांतरण गैंग में 16 लोग पकड़े हैं, उनकी भी मॉडस ऑपरेंडी गाजियाबाद जैसी है। ऐसे में ये आशंका भी जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और यूपी में जो गैंग एक्टिव हैं, वे कहीं न कहीं एक हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर जांच में NIA भी शामिल हो सकती है।


Post Top Ad