दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिया जांच का आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 9, 2023

दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिया जांच का आदेश


लखनऊ : (मानवी मीडिया दुधवा नेशनल पार्क में बीते डेढ़ महीने में दो बाघों के भूख से मरने पर सीएम योगी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन मंत्री, अपर मुख्य सचिव वन एवं वन विभाग के अन्य अधिकारियों को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर विस्तृत जाँच करने एवं रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं।

बताया जा रहा है कि दुधवा नेशनल पार्क का जंगल वन्य जीवों के लिए काफी मुफीद जगह है। वहां पर शाकाहारी समेत मांसाहारी पशुओं के भोजन के भरपूर साधन उपलब्ध हैं, बावजूद इसके महज डेढ़ महीने में एक बाघ और एक बाघिन की मौत हो जाना जानकारों के लिए भी अनसुलझी हुई गुत्थी जैसा होता जा रहा है।

दुधवा टाइगर रिजर्व करीब 884 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस जंगल में पानी और शिकार की पर्याप्त व्यवस्था है। बावजूद इसके 21 अप्रैल के दिन बाघ की मौत शिकार न कर पाने के चलते भूख से होना बताई जा रही है। वहीं जून को हुई बाघिन की मौत के बाद हुई जांच में जो बात निकलकर सामने आई है। उसमें बताया जा रहा है कि बाघ कमजोर होने के कारण शिकार नहीं कर पा रहे थे। आखिर ताकतवर बाघ इतने कमजोर कैसे हुये? इस बात की जांच चल रही है।

Post Top Ad