लखनऊ : (मानवी मीडिया) राजधानी के सिटी मान्टेसरी स्कूल में हुये थप्पड़ कांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमएस संस्थापक जगदीश गांधी की पत्नी भारती गांधी ने इस मामले में लिखित माफी भी मांगी ली थी। उसके बाद भी मानवाधिकार आयोग ने एक्शन ले लिया है। छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में मानवाधिकार आयोग ने भारती गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, लखनऊ CMS संस्थापक जगदीश गांधी की पत्नी पर एक छात्र को पीटने का गंभीर आरोप लगा था। यह पूरा मामला 15 मई के आसपास का है। आरोप छात्र की मां डॉ.राबिया ने लगाया था। डॉ.राबिया के मुताबिक CMS गोमती नगर विस्तार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्र को मुस्कुराने पर भारती गांधी ने पीट दिया था। नाराज भारती गांधी ने छात्र को पुलिस की पिटाई याद दिलाने की धमकी तक दे डाली थी। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
डॉ. राबिया ने बताया कि उनका बेटा अरफान हसन महानगर ब्रांच में 12वीं का छात्र रहा है अरफान हसन खान 12वीं के नतीजे में करीब 93 फीसदी नंबर लाया है। 15 मई के दिन गोमती नगर विस्तार में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्र को बुलाया गया था। जहां पर अरफान अपने पीछे बैठे एक छात्र से बात कर रहा था। इस दौरान वह मुस्कुरा रहा था। इसी बात से जगदीश गांधी की पत्नी नाराज हो उठी और उन्होंने छात्र की पिटाई कर दी।