लखनऊ : (मानवी मीडिया) छात्रवृत्ति घोटाले में जांच में फंस रहे तीस से अधिक कॉलेज संचालकों के रहनुमाओं की संपत्तियों पर भी ईडी की नजर है। इन संचालकों व उनसे जुड़े लोगों से ईडी जल्द ही पूछताछ शुरू करेगी। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में ईडी प्रारंभिक चरण में तफ्तीश के दायरे में आए कालेज संचालकों की संपत्ति की भी जांच कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि संचालकों से औपचारिक पूछताछ होने से पहले ही उनकी संपत्तियों के बारे में जानकारी की जानी है और संचालकों से इसके बारे में भी सवाल किए जाने हैं।
ईडी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि कालेज संचालकों को छात्रवृत्ति से संबंधित दस्तावेजों को पेश करना होगा। इसके तहत संचालकों को यह बताना होगा कि छात्रवृत्ति की रकम किन किन लाभार्थियों को किन खातों में दी गई। ईडी संचालकों से पिछले कुछ सालों में दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लेखा की जांच करेगी। कालेजों को छात्रवृत्ति हासिल होने में संचालकों को किसका सहयोग मिला यह भी देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि छात्रवृत्ति घोटाले की शुरूआती जांच में ईडी ने दस विभिन्न कालेज की पड़ताल की जिसके बाद बीते मंगलवार को लखनऊ व समीपवर्ती जिलों के बीस और कालेजों के संचालकों को नोटिस जारी किया गया। अभी तक की पड़ताल में ईडी को बड़े पैमाने पर गोलमाल किए जाने के सबूत हाथ लग चुके हैं। माना जा रहा है कि कुछ और कालेज जांच के दायरे में आ सकते हैं।