लखनऊ कल इस्कॉन द्वारा श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 19, 2023

लखनऊ कल इस्कॉन द्वारा श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया)सम्पूर्ण विश्व में जिस प्रकार से श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है उसी के क्रम मे श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 20 जून 2023 मंगलवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे  योगी आदित्यनाथ , मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेश पाठक , केशव प्रसाद मौर्या , उपमुख्यमंत्री, उoप्रo सरकार को आमंत्रित किया गया है l*

    *प्रेस वार्ता मे  अपरिमेय श्याम प्रभु , मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के साथ-2  भोक्ता राम प्रभु जी एवं मधुस्मिता प्रभु , उपाध्यक्ष,  आनंद स्वरुप अग्रवाल, अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति,  लाल बहादुर , वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी एवं जगन्नाथ जी की रथ यात्रा संचालन मे विशेष सहयोग करने वाले श्री रवि मालिक प्रभु जी उपस्थिति रहे*

कार्यक्रमों का विवरण निम्नानुसार है:

*रविंद्रालय हाल, चारबाग, लखनऊ l*

*1- हरिनाम संकीर्तन अपरान्ह 02:00 बजे*

*2- प्रवचन एवं कथा - परम पूज्य भक्ति प्रचार परिव्राजक स्वामी जी महाराज के सानिध्य में अपरान्ह 02:30 बजे*

*3- आरती एवं रथयात्रा प्रारम्भ अपरान्ह 04:00 बजे*

*4- रथ यात्रा समापन सहारागंज माल रात्रि 08:00बजे*

*5- दिव्य प्रसादम (भंडारा ) 08:30 बजे*

मुख्य आकर्षण

*1-  अचिंत्यरुपिणी माता  के दिशा निर्देशन मे मुकुंदा रॉक बैंड की प्रस्तुति*

*2- हाथी, ऊँट, घोड़ा एवं विशेष साज-सज्जा से बनाये गए रथो पर भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा महारानी, बलदेव महाराज एवं राम दरबार से यात्रा का विहंगम स्वरुप*

*3- सम्पूर्ण रथ यात्रा मार्ग में भगवान एवं भक्तों पर पुष्प वर्षा*

*4- सभी भक्तो का स्वागत चन्दन लगाकर, गुलाबजल एवं इत्र छिड़क कर किया जायेगा*

*5- रंगोंलियों के माध्यम से रथ यात्रा मार्ग की सजावट*

*6- सांस्कृतिक कार्यक्रम (IGF) इस्कॉन गर्ल्स फोरम की नृत्य प्रस्तुति*

*7- भगवान के विभिन्न स्वरुप मे भक्तों द्वारा दर्शन जैसे नारद मुनि, हनुमान जी आदि*

*8- छप्पन भोग के अंतर्गत 201 प्रकार का भोग श्री जगन्नाथ जी को अर्पित किया जायेगा*

*9- रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भगवान की आरती एवं जलपान वितरण किया जायेगा*

*10- श्री जगन्नाथपुरी, मन्दिर, उड़ीसा से आये  पंण्डो द्वारा तैयार किया गया स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भंडारा*

रथ यात्रा मार्ग

*रथ यात्रा अपरान्ह 04:00 बजे रविंद्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर दाहिने कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) से बांये नावेल्टी सिनेमा होते हुए सहारागंज माल पर समाप्त होंगी*

     * l*


Post Top Ad