अयोध्या : (मानवी मीडिया) नेपाल से अयोध्या लाई गई दो पवित्र शिलाओं को राम मंदिर परिसर में संरक्षित रखा जाएगा, लेकिन रामलला की मूर्ति बनाने में इनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने कहा कि मूर्ति के लिए नेपाल से लाई गई प्राचीन चट्टानों को बाहर करना एक कठिन निर्णय था.
ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा,कई परीक्षणों के बाद, नेपाल की चट्टानें राम लला की मूर्ति के लिए उपयुक्त नहीं पाई गईं, क्योंकि उनमें दरारें आ गईं थीं. हालांकि, ट्रस्ट ने इन चट्टानों को राम मंदिर परिसर में ही रखने का फैसला किया है, ताकि भक्त उनकी पूजा कर सकें. वे ‘देवशिला’ हैं, उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा.