लखनऊ: (मानवी मीडिया) भारतीय मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। प्रतिनिधिममण्डल में प्रदेश के श्रमिक वर्ग एवं कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया और मुख्यमंत्री की ओर से सकारात्मक रूख व्यक्त करते हुए श्रमिक एवं कर्मचारी हित में समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया है।
मुख्यमंत्री के समक्ष विद्युत, रोडवेज, शुगर, एनएचएम, 102, 108 एम्बुलेंस सेवा तथा राज्य कर्मचारियों की समस्याओं को रखा गया। विद्युत विभाग के उन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से आवाज उठाया गया जिन पर एस्मा के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है। ऐसे सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पूर्ववत उनकी सेवा में बहाली का विषय रखा गया।
विद्युत रोडवेज एवं अन्य विभागों जहां संविदा एवं आउटसोर्स श्रमिकों का नियोजन किया गया है और ऐसे श्रमिकों का संविदाकारों एवं सेवा प्रदाता कम्पनियों द्वारा शोषण किया जा रहा है उस पर तुरन्त रोक लगाने के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का शीघ्र गठन करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की नियुक्ति, वेतनमान व स्थानान्तरण एवं बीमा कवरेज के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। जिससे श्रमिकों/कर्मचारियों को नित्य होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।