(मानवी मीडिया) : धर्मपरिवर्तन के मामले को लेकर पूरे देश में विरोध लगातार जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से खबर सामने आ रही है कि, बीमारी ठीक करने के नाम पर पूरे परिवार का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया गया है.
इस मामले में एक परिवार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बच्चे के ब्रेन ट्यूमर का पता चला तो ईसाइयों ने बच्चे के परिवार से संपर्क किया और झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा किया.
इसी के साथ परिवार पर धर्म बदलने का दबाव भी बना डाला. इस घटना के बाद से परिवार डरा हुआ है और पुलिस से शिकायत की है. इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल फरार दोषियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है.
मामला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र से सामने आया है. इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हो गई है. जानकारी सामने आ रही है कि, सुरसा थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में ओदरा पचलाई गांव के रहने वाले विजय कुमार श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है
गांव के रहने वाले सुमित, अभिराज, मैकू, शिवनन्दन बिना अनुमति और मान्यता के गांव में क्रिश्चियन स्कूल चला रहे हैं और झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा करते हैं.
युवक ने बताया कि उसके बेटे सौरभ को ब्रेन ट्यूमर है. इसी सिलसिले में वह अपने पुत्र सौरभ को लेकर मिला तो उन्होंने झाड़-फूंक से बीमारी ठीक करने का दावा किया,
लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हुई. इसी दौरान उन लोगों ने एक लाख रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.