जनरथ बस रोककर नमाज पढ़वाने वाला चालक निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 5, 2023

जनरथ बस रोककर नमाज पढ़वाने वाला चालक निलंबित


बरेली : (मानवी मीडिया) जनरथ बस को रास्ते में रोककर मुस्लिम यात्रियों को नमाज पढ़वाने वाले रोडवेज के चालक को निलंबित कर दिया गया है। परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। आरएम के निर्देश पर एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को यह कार्रवाई की।

बरेली डिपो की जनरथ बस यूपी 32 एनएन 0330 शनिवार रात 7:30 बजे सवारियां लेकर सेटेलाइट बस स्टैंड से कौशांबी के लिए रवाना हुई थी। बस पर नियमित चालक केपी सिंह और संविदा परिचालक मोहित यादव तैनात थे। बरेली से निकलने के बाद चालक-परिचालक ने रामपुर से पहले रास्ते में बस को रोक दिया था। यात्रियों ने इसका कारण पूछा तो पता लगा कि बस में सवार दो मुस्लिम यात्री बीच सड़क पर नमाज पढ़ रहे थे। इस पर यात्रियों ने हंगामा किया था।

सतेंद्र नाम के यात्री ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। ट्विटर के जरिये परिवहन निगम के एमडी से शिकायत की गई थी। आरएम दीपक चौधरी के निर्देश पर बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने सोमवार को चालक केपी सिंह को निलंबित करने के साथ ही परिचालक मोहित यादव की संविदा समाप्त कर दी।

Post Top Ad