कोच्चि : (मानवी मीडिया) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन रविवार को दुबई में केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के पहले ‘इनफिनिटी सेंटर’ का उद्घाटन करेंगे। वह केरल में नयी कंपनियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने के वास्ते दुनियाभर में ‘वन-स्टॉप डेस्टिनेशन’ स्थापित करने की अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत इस केंद्र की शुरुआत करेंगे। विजयन फिलहाल अमेरिका और क्यूबा की यात्रा पर हैं। वह ‘इनफिनिटी सेंटर’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचेंगे।
केएसयूएम की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्य सचिव वी पी जॉय बुर्ज खलीफा के ताज में आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्यक्रम विदेशी बाजार में केरल के स्टार्टअप के लिए मंच प्रदान करने वाले केंद्रों की शुरुआत करेगा और इसके तहत अनिवासी भारतीयों को केएसयूएम से जुड़कर उद्यमी बनने में मदद मिलेगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इनफिनिटी सेंटर का विचार 3.2 करोड़ अनिवासी भारतीयों के संदर्भ में आया, जो प्रवासी नागरिकों की सबसे बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत के राजदूत संजय सुधीर, केरल के सूचना प्रौद्यागिकी (आईटी) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स सचिव डॉ. रतन यू केलकर, केएसयूएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनूप अंबिका, भारत के महावाणिज्यदूत (दुबई) डॉ. अमन पुरी, लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरपर्न एवं प्रबंधन निदेशक (सीएमडी) एम ए यूसुफ अली, एस्टर डीएम हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक (एमडी) आजाद मूपेन, आईबीएस के कार्यकारी अध्यक्ष वीके मैथ्यूज और नोर्का रूट्स के उपाध्यक्ष पी श्रीरामकृष्णन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। केएसयूएम केरल में उद्यमों के विकास और उन्हें बढ़ावा देने का जिम्मा संभालने वाली राज्य सरकार की ‘नोडल एजेंसी’ है।