उत्तर प्रदेश (मानवी मीडिया) पहला तिब्बती अस्पताल सोवा रिग्पा केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ में बनकर तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से काशी ही नहीं पूर्वांचल समेत प्रदेश की जनता को तिब्बती चिकित्सा पद्धति से इलाज की सुविधा मिलेगी।
मरीजों के इलाज के साथ यहां शोध भी होंगे। सेमिनार, अध्यापन, शोध और मरीजों का इलाज एक साथ करने वाला यह देश में इकलौता इतना बड़ा केंद्र होगा। 95 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला ये अस्पताल 100 बेड का होगा। पहले फेज में 47.5 करोड़ की लागत से चार मंजिला अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है। मौजूदा वक्त में ऑडिटोरियम में फिनिशिंग का काम चल रहा है।
असाध्य बीमारियों के साथ ही कैंसर का भी इलाज
19404 स्क्वायर मीटर में बना ये अस्पताल आने वाले समय में नौ मंजिला हो जाएगा। फिलहाल 1617 स्क्वायर मीटर में डबल बेसमेंट के साथ चार मंजिल का कार्य पूरा हो चुका है।