लखनऊ : (मानवी मीडिया) लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ऐशबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया तो ज्यादातर नजूल की भूमि पर कब्जा मिला। यह देख संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताई और सर्वे करने के निर्देश दिए। मौके पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर तीन दिन में रिपोर्ट भी मांगी।
गुरुवार को उपाध्यक्ष ने अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के साथ ऐशबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नजूल की भूमि पर बड़ी संख्या में लोगों का कब्जा पाया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को नजूल व अर्जित भूमि का गहन सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने मौके पर ही तहसीलदार-अर्जन शशिभूषण पाठक, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा व अनु सचिव बलराम की सदस्यता कमेटी बनाई और स्टॉफ के साथ शुक्रवार से सर्वे करने के निर्देश दिए। कब्जा चिह्नित कर 5 जून की शाम तक वीडियोग्राफी के साथ रिपोर्ट मांगी है।