लखनऊ (मानवी मीडिया)नगर निगम के अधीनस्थ पार्को को स्थानीय निवासी/मोहल्ला समितियां/व्यापारिक प्रतिष्ठान/ सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी संस्था, कम्पनी, विद्यालय इत्यादि गोद ले सकेगे*
. महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा नगर निगम लखनऊ के समस्त विभागो में चल रहे कार्यो की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 03.06.2023 को जलकल एवं उद्यान विभाग की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक, जलकल एवं उद्यान अधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान महापौर द्वारा नगर हित में नगर निगम के अधीनस्थ पार्कों का रख-रखाव, सौन्दर्यीकरण व प्रबंधन हेतु शहर के नागरिको, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, मोहल्ला समितियों, सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी संस्थाओं, कम्पनियों, विद्यालयों आदि को दिये जाने का निर्देश दिया गया। मा० महापौर जी द्वारा सुझाव दिया गया कि स्थानीय निवासी पार्कों को गोद लेकर अपने परिजनों के नाम से पार्क का रख-रखाव कर सकेगें। व्यापारिक प्रतिष्ठान, मोहल्ला समितियां, सरकारी/अर्द्धसरकारी/निजी संस्था, कम्पनी, विद्यालय अथवा अन्य द्वारा इन पार्को के रख-रखाव के साथ-साथ अपने नाम का प्रचार-प्रसार किया जा सकेगा। निर्देशित किया गया कि उपरोक्तानुसार पार्कों को गोद पर देने के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाय।