नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- अब ट्रेन का समय, लाइव लोकेशन आप अपने व्हट्सएप से भी पता कर सकते है। रेलवे का यह फीचर रियर टाइम पीएनआर स्टेट्स और ट्रेन यात्रा की जानकारी व्हट्सएप पर देता है। इसके साथ ही यात्रा व्हाट्सऐप पर आपको ट्रेन में लगने वाले समय, ट्रेन कितनी लेट है, स्टेशन अलर्ट, अपकमिंग स्टेशन जैसी जानकारी भी मिल जाती है।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप चैटबॉट में सिर्फ 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा और सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप अपडेट कर ले। इसके बाद व्हाट्सएप पर ट्रेन इन्क्वायरी नंबर ‘+91-9881193322’ को अपने फोन में सेव करना होगा। फिर व्हाट्सएप पर जाकर न्यू मैसज बटन पर क्लिक करना होगा। फिर कॉन्टैक्ट लिस्ट को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको Railofy कॉन्टैक्ट का चुनाव करना होगा। और फिर मैसेज विंडो में 10 डिजिट का पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा। इस तरह आपका पीएनआर नंबर रेलवे को पहुंच जाएगा। फिर आपके पास ट्रेन की रियल टाइम जानकारी व्हाट्सएप पर मिलती रहेगी।