लखनऊ : (मानवी मीडिया) राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों के लिए जारी तबादला नीति को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। परिषद ने पिछले साल की नीति के अनुसार ही प्रक्रिया अपनाने की मांग की है।
ऐसा न होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग को लेकर इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ. देवेश चतुर्वेदी से लोक भवन में मुलाकात की।
वीपी मिश्रा ने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के आंदोलनरत कर्मचारियों का इप्सेफ समर्थन करेगा। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों का तबादला कर संगठनों को कमजोर करने की नीति बदली जाए। इसके लिए तबादला नीति में संशोधन हो।
वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी के निर्वाचन पर दो साल के लिए स्थानांतरण पर रोक थी। यदि कोई पदाधिकारी दोबारा निर्वाचित होता है तो उस पर भी रोक लागू रहेगी। जिला स्थानांतरण में भी यह व्यवस्था थी कि डीएम की संस्तुति बिना तबादला नहीं होगा।