मशहूर फिल्म अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 11, 2023

मशहूर फिल्म अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित


मुंबई (मानवी मीडिया): मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर मंगल ढिल्लों का निधन हो गया है। मंगल ढिल्लों कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। एक्टर यशपाल शर्मा ने उनके निधन की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि मंगल ढिल्लों लंबे समय से बीमार थे, और एक महीने से उनका अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। लेकिन एक्टर की हालत बिगड़ती चली गई और 11 जून को उन्होंने दम तोड़ दिया।

सबसे दुख की बात ये है कि 18 जून को उनका जन्मदिन था, लेकिन बर्थडे से ठीक एक हफ्ते पहले उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि मंगल ढिल्लों का लुधियाना के एक अस्पताल में करीब एक महीने से कैंसर का इलाज चल रहा था। मंगल ढिल्लों पंजाब के फरीदकोट जिले के वांडर जटाना गांव में जन्मे थे। वहीं के सरकारी स्कूल से चौथी क्लास तक की पढ़ाई पूरी करने के मंगल ढिल्लों उत्तर प्रदेश आ गए थे। यहां उन्होंने जिला परिषद स्कूल से आगे की पढ़ाई की और फिर वापस पंजाब लौट गए।

मंगल ढिल्लों ने 1980 में एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स किया था। उन्होंने दिल्ली में थिएटर में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 1986 में टीवी शो ‘कथा सागर’ के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इसी साल उन्हें दूसरा टीवी शो ‘बुनियाद’ मिल गया था, जिसमें उन्होंने शानदार काम किया था। इसके अलावा वो जूनून, किस्मत, द ग्रेट मराठा, पैंथर, साहिल, मौलाना आजाद, मुजरिम हाजिर, रिश्ता, युग और नूरजहां समेत कई शोज में नजर आए।

Post Top Ad