लखनऊ : (मानवी मीडिया) केंद्र सरकार ने निमेसुलाइड और पेरासिटामोल के निश्चित खुराक संयोजन यानी की कंपोजिशन की बिक्री पर रोक लगा दी है। दोनों दवाओं के संयोजन यानी की कंपोजिशन को मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है।
जिसके चलते दवा के वितरण, निर्माण पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 12 साल से कम उम्र के बच्चों को निमेसुलाइड देने पर रोक लगी हुई है। निमेसुलाइड बच्चों के लिवर पर दुष्प्रभाव डालती है। इसलिए इस दवा पर रोक लगी हुई है।
दरअसल, सिर, बदन, दांत समेत अन्य प्रकार के दर्द में निमेसुलाइड और पैरासिटामोल की कंपोजिशन वाली दवायें अक्सर लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सरकार ने निमेसुलाइड और पैरासिटामोल के कंपोजिशन वाली गोलियों को शरीर के लिए नुकसान दायक बताते हुये। इस तरह की दवाओं के बिक्री और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
उत्तर प्रदेश फार्मोसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने सरकार के इस फैसले को उचित ठहराया है। उन्होंने बताया है कि निमेसुलाइड और पैरासिटामोल के कंपोजिशन वाली गोलियों से शरीर के अंगों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इस कंपोजिशन के बिक्री और वितरण पर रोक लगने से आम लोगों को फायदा होगा