बीबीएयू के छात्र संगठनों ने स्नेहा आत्महत्या की न्यायिक जाँच की माँग की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 10, 2023

बीबीएयू के छात्र संगठनों ने स्नेहा आत्महत्या की न्यायिक जाँच की माँग की


लखनऊ (मानवी मीडिया) शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अंबडेकर विश्वविद्यालय की शोध छात्रा स्नेहा यादव ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी।जिसके लिए शनिवार को विवि के विभिन्न छात्र संगठनों ने विवि प्रशासन की ओर से कोई शोक सभा की नोटिस निकालने से काफी नाराज हुए। संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।छात्र संगठनों के छात्रों ने गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय के सामने बैठक की।बैठक में सैकड़ो छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।बैठक में छात्र संगठनों की ओर से पाँच सूत्रीय माँग भी की।छात्र संगठनों ने मृतक पीएचडी स्कालर स्नेहा यादव के आत्महत्या करने के कारणों के लिए जाँच समिति का गठन,जीएससीएएसएच (जेंडर सेंसीटीसेशन सेल अगेंस्ट सेक्सुअल हरस्मेंट लागू करने, मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता की नियुक्ति,पीएचडी स्कॉलर ग्रिवांस सेल और सभी पीएचडी स्कॉलर को अनिवार्य रूप से छात्रावास देने की माँग की हैं।एयूडीएसयू, एसएफआई, बापसा, एनएसयूआई, सीवाईएसएस समेत विवि के सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

Post Top Ad