मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी रामचरितमानस - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 16, 2023

मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी रामचरितमानस


बिहार : (
मानवी मीडियारामचरितमानस को लेकर बिहार में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. राजद के विधायक (RJD MLA) रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयानबाजी की, जिसके बाद सियासत गरमा गई. लालू यादव की पार्टी के विधायक ने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी, चाहें तो भाजपा वाले इतिहास उठाकर देख लें. रीतलाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं. लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं.

राजद विधायक ने कहा कि इतिहास उठाकर देखिए कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई. उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं था. जब इतने साल मुगलों ने राज किया, तब हिंदुत्व खतरे में नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि जब मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा कही, तब किसी ने नहीं कुछ कहा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उस वक्त क्यों नहीं उसे देश से भगा दिया.

कांग्रेस ने दी राजद विधायक को नसीहत

राजद विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि आप सच्चा हिंदू बनना चाहते हैं तो अपनी पार्टी से सभी मुस्लिमों को भगा दें. राजद विधायक के इस बयान पर घमासान मच गया. बीजेपी ने रीतलाल यादव पर निशाना साधना शुरू किया तो गठबंधन के सहयोगी दलों ने भी राजद विधायक को नसीहत दे दी. 

कांग्रेस ने रीतलाल के बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि बिना तथ्यों की पड़ताल किए ऐसे बयान देने से बचें. धर्म के मामलों में किसी को भी विवादित बयान देने का अधिकार नहीं है. वहीं जेडीयू ने रीतलाल के बयान पर हैरानी जताई.

Post Top Ad