बिहार : (मानवी मीडिया) रामचरितमानस को लेकर बिहार में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. राजद के विधायक (RJD MLA) रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयानबाजी की, जिसके बाद सियासत गरमा गई. लालू यादव की पार्टी के विधायक ने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी, चाहें तो भाजपा वाले इतिहास उठाकर देख लें. रीतलाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज लोग एक-दूसरे को लड़ाने में लगे हुए हैं. लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं.
राजद विधायक ने कहा कि इतिहास उठाकर देखिए कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई. उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं था. जब इतने साल मुगलों ने राज किया, तब हिंदुत्व खतरे में नहीं था. उन्होंने आगे कहा कि जब मुस्लिम लड़की ने भागवत कथा कही, तब किसी ने नहीं कुछ कहा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि उस वक्त क्यों नहीं उसे देश से भगा दिया.