हाथरस (मानवी मीडिया) अपने दायित्व के प्रति लापरवाही करने, बार-बार चेतावनी दिये जाने पर भी अपनी कार्यशैली में सुधार न करने तथा लंबे समय से चिकित्सकीय ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने छह डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।
साथ ही चेतावनी भी दी है कि कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हुआ, तो बर्खास्त भी किए जा सकते हैं। इसे लेकर डिप्टी सीएम ने ट्विट किया।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट कर बताया कि मेरे द्वारा जनपद हाथरस में अपने दायित्व के प्रति लापरवाही करने बार - बार चेतावनी दिये जाने पर भी अपनी कार्यशैली में सुधार न करने तथा लंबे समय से चिकित्सकीय ड्यूटी में अनुपस्थित रहने के दोषी 06 चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जाँच बैठा दी गई है। कार्य - प्रणाली में सुधार अगर नहीं हुआ तो उन्हें बर्खास्त भी किया जायेगा।