लखनऊ के तीन मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं पीजी की 91 सीटें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 7, 2023

लखनऊ के तीन मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं पीजी की 91 सीटें


उत्तर प्रदेश (मानवी मीडियातीन मेडिकल कॉलेजों में पीजी (एमडी- एमएस) की 91 सीटें बढ़ी हैं। इन कॉलेजों में 108.99 करोड़ के उपकरण भी खरीदे जाएंगे। सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द उपकरणों की खरीद करें।

प्रदेश में 35 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 3828 सीटें हैं। इसमें 18 कॉलेजों में एमडी-एमएस की 1387 सीटें हैं। एसजीपीजीआई, केजीएमयू सहित आठ कॉलेजों में डीएम-एमसीएच की 180 सीटें हैं। वर्ष 2023-24 के लिए पीजी की 91 सीटों की मान्यता मिली है।

इसमें जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर में 55, एलएलआरएम मेरठ में 31 और राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में पांच सीटों को मान्यता मिली है। इस तरह 91 सीटें बढ़ी हैं।

एमडी और एमएस की सीटों के अनुसार कॉलेज में संसाधनों का भी विकास करना होगा। उपकरणों की खरीद के लिए कानपुर को 66 करोड़, मेरठ को 37 करोड़ और जालौन को 5.99 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

Post Top Ad