नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- टीवी डिबेट के दौरान बहस होना आम बात हो गई है। इस बहस के दौरान कई बार माहौल काफी ज्यादा खराब हो जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जिसमें पैनल चर्चा में हिस्सा लेने आए शोएब जमाई के साथ धक्का-मुक्की हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बाद शोएब को शो छोड़ने तक को लेकर कह दिया गया। इसको लेकर कई राजनीतिज्ञों ने तंज कसा है। इसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टीवी शो में शोएब जमाई की खिंचाई का वीडियो वायरल होने के बाद अलग-अलग दलों के नेताओं ने टिप्पणी की है। वीडियो को शेयर करते हुए कहा शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है कि भारतीय समाचार चैनल्स ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से ज्यादा मनोरंजन देने लगे हैं। वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अब से जिस डिबेट में शोएब रहेंगे, मैं वहां नहीं जाऊंगा। पूनावाला ने आगे लिखा कि पिछले कुछ समय से यह व्यक्ति सभ्यता की सारी सीमाएं पार कर चुका था। उन्होंने लिखा कि मैं यह तय तो नहीं कर सकता कि चैनल वाले किसे बुलाएं या किसे नहीं, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा, जहां यह व्यक्ति रहेगा।
‘72 हूरें’ पर हो रही थीं बहस
वायरल हुए वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि सुबुही खान और शोएब जमाई एक टीवी डिबेट के दौरान आपस में उलझ जाते हैं। दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। इसके बाद शोएब जमाई को शो छोड़ने के लिए कह दिया जाता है। यह टीवी बहस संजय पूरण सिंह द्वारा निर्देशित ‘72 हूरें’ नाम की फिल्म पर चल रही थी। यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होने वाली है। बाद में शोएब जमाई ने घटना को लेकर एक लंबा ट्वीट लिखा है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यशाली बताते हुए कहा कि उन्हें साथी पैनलिस्ट द्वारा गाली दी गई थी। हालांकि उन्होंने कहा कि वह घटना को लंबा नहीं खींचना चाहते।