लखनऊ (मानवी मीडिया)जहानागंज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्म दिवस पर श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट रामपुर में पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 5:00 से सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसका हवन पूजन करीब 8:00 बजे समाप्त हुआ उसके तुरंत बाद एमएलसी यशवंत सिंह एवं नवनिर्वाचित एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु रानीपुर के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह सठियांव के पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह जहानागंज प्रमुख रमेश कनौजिया ने केक काटकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की ।केक काटते ही समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए और सभी ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की इस अवसर पर एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और हमें इस बात को कहते हुए फक्र की अनुभूति होती है कि आज उत्तर प्रदेश की नकल भारतवर्ष लेकर विदेशों तक के लोग करने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में जिस तरह माफिया राज का खात्मा करते सरकार ने शांति व्यवस्था कायम करने के साथ सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य किया है उससे प्रदेश के लोग योगी जी के कार्यों के मुरीद हो चुके है आज सभी समर्थकों ने सुंदर पाठ करके ईश्वर से यह कामना किया है योगी जी को ईश्वर और सशक्त करें उन्हें इतनी ताकत दे जुआ विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए प्रदेश का चतुर्दस विकास करने में सफल हो इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक बृजेश कांदू अध्यक्ष प्रियंबदा सिंह कोषाध्यक्ष लालबाहादुर सिंह लालू सुनील सिंह बल्लू राम सिंह उदयशंकर चौरसिया अशोक पांडेय धर्मेंद्र सिंह झब्लू विजयबहादुर सिंह ओमप्रकाश सिंह विजयकुमार सिंह भक्कु चंचल चौबे अतुल चौबे बंटी यादव पंकज पासवान अनिल सिंह शिवप्रकाश चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे गायाक रवि पांडेय ने सोहर तथा अन्य मोहक गीतों से सबका मन मोहा ।
Post Top Ad
Tuesday, June 6, 2023
श्री चंद शेखर ट्रस्ट पर केक काटकर मनाया गया मुख्यमंत्री योगी का 51 वां जन्मदिन
लखनऊ (मानवी मीडिया)जहानागंज आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्म दिवस पर श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट रामपुर में पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सुबह 5:00 से सुंदरकांड का पाठ किया गया जिसका हवन पूजन करीब 8:00 बजे समाप्त हुआ उसके तुरंत बाद एमएलसी यशवंत सिंह एवं नवनिर्वाचित एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु रानीपुर के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह सठियांव के पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह जहानागंज प्रमुख रमेश कनौजिया ने केक काटकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की ।केक काटते ही समर्थकों ने योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए और सभी ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की इस अवसर पर एमएलसी यशवंत सिंह ने कहा योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज विकास के पथ पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और हमें इस बात को कहते हुए फक्र की अनुभूति होती है कि आज उत्तर प्रदेश की नकल भारतवर्ष लेकर विदेशों तक के लोग करने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में जिस तरह माफिया राज का खात्मा करते सरकार ने शांति व्यवस्था कायम करने के साथ सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ कार्य किया है उससे प्रदेश के लोग योगी जी के कार्यों के मुरीद हो चुके है आज सभी समर्थकों ने सुंदर पाठ करके ईश्वर से यह कामना किया है योगी जी को ईश्वर और सशक्त करें उन्हें इतनी ताकत दे जुआ विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए प्रदेश का चतुर्दस विकास करने में सफल हो इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक बृजेश कांदू अध्यक्ष प्रियंबदा सिंह कोषाध्यक्ष लालबाहादुर सिंह लालू सुनील सिंह बल्लू राम सिंह उदयशंकर चौरसिया अशोक पांडेय धर्मेंद्र सिंह झब्लू विजयबहादुर सिंह ओमप्रकाश सिंह विजयकुमार सिंह भक्कु चंचल चौबे अतुल चौबे बंटी यादव पंकज पासवान अनिल सिंह शिवप्रकाश चौबे सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे गायाक रवि पांडेय ने सोहर तथा अन्य मोहक गीतों से सबका मन मोहा ।
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.